बुलंदशहर, अप्रैल 19 -- अब बिजली का बिल जमा करने के लिए दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बुलंदशहर समेत पश्चिमांचल के 14 जनपदों में ऑनलाइन बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही राशन की दुकानों पर ई-पॉश मशीन से बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि अब ऑनलाइन घर बैठे या अपने घर के निकट बिजली का बिल जमा कराने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। पहले उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा कराने के लिए न केवल बिजलीघर पर जाकर अपना बिजली बिल जमा कराना पडता था, लेकिन अब विभाग द्वारा बिजली घर जाकर, बिल जमा कराने की जरूरत को समाप्त कर दिया है। उपभोक्ता आसानी से अपने घर द्वार के निकट बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए यूपीपीसीएल की वेबसाईट upenergy.in/pvvnl.org के तहत Consumer corner पर क्लिक करना ...