बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्रा ने बताया कि विभागीय वेबसाईट के पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध आमजनमानस को राशनकार्ड से संबधित विभिन्न सेवाओं का प्रचार-प्रसार कराए जाने के संबध में निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने आमजनमानस को बताया कि खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा विभागीय वेबसाईट के पब्लिक डोमेन पर आमजनमानस को राशनकार्ड से संबधित विभिन्न सेवाएं यथा राशनकार्ड विभाजन कतो आवेदन, यूनिट स्थानान्तरण को आवेदन, राशनकार्ड स्थानान्तरण को आवेदन, राशनकार्ड समर्पण को आवेदन, यूनिट निरस्तीकरण सहित को बेवसाइट पर जा सकते हैं। अब आपूर्ति कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आवेदक इन सुविधाओं को स्वंय आवेदन कर सकेंगे तथा इनके आवेदन सक्षम प्राधिकारियों की लॉगिंन पर स्वतः प्रदर्शित हो जाएंगे तथा सक्षम प्राधिकारियों द्वारा नियमानुसार प्राप्त ...