रामपुर, सितम्बर 18 -- वायरल लोड की जांच के लिए सैंपल अब मेरठ नहीं भेजे जाएंगे, बल्कि रामपुर में ही जिला अस्पताल में निःशुल्क जांच हो सकेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अत्याधुनिक लैब तैयार की गई है, जहां यह मशीन उपलब्ध है। बुधवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने नई अत्याधुनिक लैब के साथ ही आयुष्मान मेडिकल वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने जिला अस्पताल में नई लैब का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से रामपुर की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। अब नई लैब में जो नई मशीनें आई हैं, उससे मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। वायरल लोड, जिसमें वायरस की स्थिति का आंकलन किया जाता है, उसकी जांच के लिए पहले मेरठ सैंपल भेजे जात...