वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में अब रात दस बजे तक ऑपरेशन होगा। ये व्यवस्था 15 दिसंबर से शुरू होगी। इससे ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ट्रॉमा सेंटर के आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि अस्पताल में ट्रॉमा के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दिन में आने वाले मामलों के अतिरिक्त, शाम और रात में भी बड़े पैमाने पर गंभीर ट्रॉमा मरीज लाए जाते हैं, जिन्हें तत्काल सर्जरी की आवश्यकता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ओटी का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ऑपरेशन होते हैं, जिसे बढ़ाकर रात दस बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही आपातकालीन सर्जरी के लिए समर्पित टीम की भी तैनाती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...