भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आनंद चिकित्सालय रोड स्थित भोजन केंद्र में सोमवार को लायंस ढांढानिया अन्नपूर्णा भोजन सेवा प्रकल्प द्वारा शहर के जरूरतमंदों के लिए रात्रि भोजन की व्यवस्था शुरू की गई। अब जरूरतमंदों को न सिर्फ दिन में बल्कि रात के समय भी श्रीकृष्णा रोटी के रूप में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। रात्रि भोजन सेवा का शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल दीक्षापूरम के चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डीपीएस की प्रिंसिपल अरुणिमा चक्रवर्ती, कार्यकारी निदेशक दीक्षा श्रीवास्तव, लायंस इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल बिनोद अग्रवाल, ट्रस्टी अभिषेक ढांढानिया, ईस्टर्न बिहार चैम्बर के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया, राम गोपाल पोद्दार, बद्रीप्रसाद छापोलिका, भाजपा नेता बंटी यादव, लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड के अध्यक्ष नारायण प्रसाद, ग...