समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- पूसा,। अब राज्य की जलवायु व मिट्टी के अनुरूप गन्ना के प्रभेद विकसित हो सकेंगे। इससे इसकी गुणवत्ता व उपज और निखर सकेगी। यह डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि से जुड़े ईंख अनुसंधान संस्थान, पूसा में गन्ना की क्रॉसिंग प्रक्रिया की शुरूआत से हो सकी है। अब तक गन्ना क्रॉसिंग की बेहतर व्यवस्था कोयंबतूर स्थित संस्थान पर अधिक निर्भरता थी। लेकिन धीरे-धीरे ईंख अनुसंधान संस्थान,पूसा में भी शोध व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। जिससे अब यहां गन्ना क्रॉसिंग कर नई वेराईटी का चयन व विस्तार को गति दी जा रही है। संस्थान के वरीय वैज्ञानिक डॉ. बलवंत कुमार ने बताया कि कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय व निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह के सहयोग से इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी से विकास हो रहा है। वर्तमान में ग्लास हाउस, फ्लावर गार्डन का विकसित किया जा...