महाराजगंज, नवम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अब जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए सफलता की राह आसान होगी। नगर के आजाद नगर स्थित एक्सल एकेडमी विद्यालय में आयोजित जिला ताइक्वांडो संघ की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया कि महराजगंज के प्रतिभावान और आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निःशुल्क भागीदारी का अवसर मिलेगा। जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि संघ की ओर से खिलाड़ियों के हित में खिलाड़ी सहायता कोष बनाया जा रहा है। इस कोष में जिले के सभी प्रशिक्षण केंद्र आर्थिक सहयोग देंगे। प्राप्त धनराशि से जरूरतमंद खिलाड़ियों को यात्रा, आवास, प्रतियोगिता शुल्क और अन्य खर्चों में सहायता दी जाएगी, जिससे कोई खिलाड़ी आर्थिक तंगी के कारण अपनी प्रतिभा से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा हमारा ...