संभल, अप्रैल 27 -- भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भाई कपिल सिंघल पर लगातार तीन मुकदमे दर्ज, स्वयं राजेश सिंघल पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब चचेरे भाई पर भी कानूनी कार्रवाई का शिकंजा कस गया है। कैलादेवी थाना क्षेत्र के ग्राम सौधन मोहम्मदपुर में सरकारी भूमि पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने उनके चचेरे भाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 329(3) एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम के आदेश पर ग्राम सौधन मौहम्मदपुर में गाटा सख्या 2478, 2477, 2476 की मोके पर पैमाइश की गई। पैमाइश करके गाटा सख्या 2478, 2477 कुल रकबा 0.253 हेक्टेयर की पैमाइश करके ठिया लगवा दिए गए। तथा गाटा, सख्या 2476 रकवा 0.389 हेक्टेयर के आंशिक भाग पर उनके चचेरे भाई का...