बांका, अगस्त 21 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में रैयतों व जमीन मालिकों को भूमि संबंधी सुधार के लिए कार्यालयों की दौड नहीं लगानी पडे, इसके लिए जिले में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व विशेष महा अभियान चलाए जा रहे हैं। यहां सभी हलकों और मौजों व राजस्व ग्रामों में विशेष शिविर लगा कर रैयतों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इस दौरान राजस्व कर्मी रैयतों के घरों तक दस्तक देते हुए रैयतों को आवश्यकता के मुताबिक उनसे आवेदन लेने के साथ ही उससे जुडी जानकारियां दी जा रही है। यहां अब तक करीब 40 हजार रैयतों को जमाबंदी पंजी प्रति, आवेदन प्रपत्र और पंपलेट उपलब्ध कराए गए हैं। अभी माइक्रोप्लान के मुताबिक प्रत्येक मौजा के रैयतों को दो सदस्यीय टीम घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति, आवेदन प्रपत्र और पंपलेट उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन अब राजस्व महाअभियान को मुकाम तक पहुंचान...