प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य ने कहा कि अब राजनीति वादों नहीं प्रदर्शन की संस्कृति पर टिकी है। हम युद्व भी करते हैं तो उसी समय दुनिया का सबसे ऊंचा पुल चिनाब देश को समर्पित करते हैं। वह बुधवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृतकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नई यात्रा तय की है। भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर यह दिखा दिया कि अब भारत घर में घुस कर आतंक का सफाया करता है। आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव प्राप्त कर रहा है। देश का वस्तु और सेवा निर्यात 825 अरब डॉलर तक पहुंचा है। मोदी ने बिजनेस को जमीन पर उतारते हुए भारत को 142वीं से 63वीं रैंक तक ...