भभुआ, नवम्बर 1 -- वर्ष 1969 में जनसंघ के दीपक चुनाव-चिन्ह पर छह हजार रुपए में चुनाव लड़ जीते थे चंद्रमौली मिश्र टमटम से करते थे चुनाव प्रचार, जिस गांव में रात हो जाती वहीं के किसी ग्रामीण के घर सो जाते थे रास्ते में खाने के लिए सत्तू, प्याज, नमक, मिर्च, चूड़ा-गुड़ या फिर लिट्टी की पोटली रख लेते थे साथ पुरानी धोती को फाड़कर कार्यकर्ता उसे केशरिया रंग में रंगकर उसपर दीपक का निशान बना देते थे (सर के ध्यानार्थ) दीपक पांडेय भभुआ। अब राजनीति में सेवा नहीं दिख रही है। पैसों की ताकत चल रही है। मैं मात्र छह हजार रुपए में चुनाव लड़ा और जीत गया। चुनाव में हर चीज बदल गई है। कार्यकर्ताओं का समर्पण भी कम हो गया है। जो समर्पित हैं, उनकी उपेक्षा हो रही है। यह बातें भभुआ से वर्ष 1969 में जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने चंद्रमौली मिश्र ने कही। भभुआ निवास...