नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में इस वक्त सिर्फ टिकटों की घोषणा नहीं दिलों के टूटने की आवाजें भी गूंज रही हैं। एनडीए में सीट बंटवारे के बीच चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता अभय कुमार सिंह का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। समस्तीपुर जिले की मोरवा सीट से टिकट न मिलने के बाद अभय सिंह ने पार्टी नेतृत्व पर भ्रष्टाचार और पैसों के खेल का आरोप लगाया।राजनीति छोड़ रहा हूं: अभय कुमार सिंह सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में वो कहते दिखे,"किसी ने मुझसे ज्यादा पैसे दिए, इसलिए उसे टिकट मिला। अब मैं राजनीति छोड़ रहा हूं।" अभय सिंह ने आंसुओं के बीच कहा, "मैंने 25 साल संघर्ष किया, 30 साल तक चुनाव लड़ा। अब ये लड़ाई मुझसे नहीं लड़ी जा...