सहारनपुर, नवम्बर 18 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय ने डीएवी कॉलेज, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) से जुड़े प्रकरण पर छात्रों की समस्याओं को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। इस संबंध में कुलपति, विश्वविद्यालय अधिकारियों और मुजफ्फरनगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ विस्तृत वार्ता के बाद डीएवी कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं शाहपुर में कराए जाने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, डीएवी कॉलेज बुढ़ाना के उन सभी विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म, जो ऑनलाइन भरे गए हैं, पूरी तरह वैध माने जाएंगे। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इन फॉर्मों को अपडेट और वेरिफाई भी कर दिया जाएगा, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने अपने परीक्षा फॉर्म डीएवी कॉलेज में जमा कर दिए थे, उनके लिए भी निर्धारित प्रक्रिया अपनाई ...