गंगापार, दिसम्बर 17 -- राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट ने काम की सुरक्षा और दस हजार रुपये माहवार मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीआरसी मांडा में बैठक कर बीआरसी के माध्यम से सीएम के नाम दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बुधवार को मांडा बीआरसी में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के उत्तर प्रदेश संयोजक अर्पित कुमार सिंह के नेतृत्व में मांडा विकास खंड के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में रसोइया के पद पर कार्यरत महिलाओं की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में रसोइयों का बकाया भुगतान तत्काल किये जाने व निष्कासित रसोइयों को काम पर रखा जाये। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुसार न्यूनतम दैनिक मजदूरी सुनिश्चित करने, 12 माह का मानदेय और कार्यरत रसोइयों को नियमित करने, महगाई को देखते हुए न्यूनतम दस हजार रुपये महीने मानदेय निश्चित करने, रसोइयों का पांच ...