महाराजगंज, मई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के किसान करीब तीन वर्ष तक मौसम में हो रहे परिवर्तन को लेकर काफी परेशान रहे हैं। लेकिन ब्लाक स्तर पर ऑटोमेटेड वेदर मशीन के लगने के बाद अब बारिश, सूखा आदि की जानकारी किसानों को पहले ही हो जा रही है। सेटेलाइट के द्वारा मशीन काम कर रहा है। मशीन बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के मौसम का डेटा इकट्ठा कर रहा है। ऐसे में किसान सम्मान निधि वाले किसानों को हर दूसरे दिन मोबाइल पर मिल जा रहे संदेश हैं। तीन वर्ष पहले जिले में मौसम में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं होने से किसानों के साथ आमजन की परेशान काफी कम थी। बारिश समय पर होती थी। गर्मी भी समय पर पड़ती थी। पर अब स्थिति पहले की अपेक्षा काफी विकट हो गई है। अब बारिश, सूखा आदि की सटकी आंकलन करना मौसम वैज्ञानिकों के लिए करना कठिन हो गया है। किसानों की समस्या ...