बलिया, नवम्बर 24 -- बलिया, संवाददाता। अपने मध्य में पहुंच चुका ददरी का मेला अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है। यहीं कारण है कि अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को भी मेला में भीड़ अधिक नजर आयी। सुबह से ही ग्रामीण इलाकों से लोगों के मेला पहुंचने का दौर शुरु हो गया। बस, ट्रेन, चार पहिया व दो पहिया वाहनों के साथ ही ई रिक्शा आदि से लोग मेला में पहुंचे तथा तथा मनोरंजन के साथ ही लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ पांच नवम्बर से मेला की औपचारिक शुरुआत हुई थी। हालांकि रविवार को छोड़कर करीब-करीब एक सप्ताह तक मेला में लोगों का आना कम था। बताया जाता है कि इसी बीच लोगों का रुझान मेला की तरफ हुआ तो अचानक दुकानदारों की बिक्री बढ़ गयी। सोमवार को दिन में गांव-देहात से बच्चों के साथ महिलाओं का हुजूम मेला में पहुंचा तो भीड़ बढ़ गयी। अध...