नई दिल्ली, फरवरी 21 -- केरल और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रवि बिश्नोई के कन्कशन रिप्लेसमेंट को लेकर बवाल मचा। दरअसल, मैच के दौरान रवि बिश्नोई चोटिल हो गए जिसके बाद गुजरात ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी स्पिनर को नहीं बल्कि बॉलिंग ऑलराउंडर हेमंग पटेल को मैदान पर उतारा। गुजरात के इस फैसले से केरल के जलज सक्सेना नाराज नजर आए। केरल ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 457 रन बोर्ड पर लगाए, जब गुजरात की टीम बुधवार को बढ़त हासिल करने के लिए बैटिंग कर रही थी तो उन्होंने बिश्नोई के रिप्लेसमेंट की जानकारी केरल को दी। बता दें, बिश्नोई के चेहरे पर चोट लग गई और फील्डिंग के दौरान उनकी नाक से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह भी पढ़ें- गिल यू ह...