जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- सोमवार 1 सितंबर से डाक विभाग की वर्षों पुरानी रजिस्टर्ड डाक सेवा बंद कर दी गई। अब यह सेवा स्पीड पोस्ट में शामिल कर दी गई है और इसे रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट के नाम से जाना जाएगा। सेवा की शुरुआत के पहले दिन ग्राहकों की भीड़ कम रही, क्योंकि अधिकतर लोग अभी बदलाव के बारे में अवगत नहीं थे। डाक विभाग का कहना है कि इस कदम से लोगों को सहूलियत होगी और उनकी रजिस्टर्ड डाक अब स्पीड पोस्ट के तहत तेजी से गंतव्य तक पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...