हाथरस, जुलाई 15 -- डिपो को मिले आठ नए चालक, रोजगार मेले से मिलेंगी महिला परिचालक चालक परिचालक के अभाव में बीस बसों का संचालन हो रहा प्रभावित बसों के संचालन न होने से आय हो रही प्रभावित, यात्री भी झेल रहे बसों की कमी हाथरस। अब रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। उन्हें आसानी से बसें मिलेंगी। हाथरस डिपो को आठ चालक मिल गए हैं। पंद्रह जुलाई को अलीगढ में लगने वाले रोजगार मेले के जरिए महिला परिचालक मिलेंगी। चालक परिचालकों की कमी से डिपो में हर रोज बीस बसें खड़ी हो रही है। इस कारण डिपो की आय प्रभावित होती है। वहीं यात्रियों को बसों की कमी के चलते मुशिकलों का सामना करना पड़ता है। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। बसों के हिसाब से करीब तीस परिचालक के अलावा बीस चालकों की काफी समय से कमी चल रही है। इस का...