सहरसा, अगस्त 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता । अब राज्य की जेलों में बंद बंदियों को रंगीन टेलीविजन के जरिए मनोरंजन की सुविधा मिलेगी।सहरसा सहित राज्य के 49 काराओं में रंगीन टेलीविजन लगाया जाएगा ।सहरसा मंडल कारा में 29 रंगीन टेलीविजन लगाया जाएगा ।उच्च सुरक्षा कक्ष/प्रकोष्ठ को छोड़ कर बंदी वार्डों में अतिरिक्त रंगीन टेलीविजन लगाया जाएगा ।बिहार सरकार गृह विभाग कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय द्वारा बंदी वार्डों में रंगीन टेलीविजन लगाये जाने की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किया है।राज्य के 49 कारा में 48 हजार रुपये कीमत की दर से 681 रंगीन टेलीविजन जेम पोर्टल से माध्यम से खरीद की जाएगी। इसके लिए 3.26 करोड़ 88 हजार रुपये अनुमानित लागत पर स्कीम की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।दरभंगा मंडल कारा में 44, बेऊर कारा में 34, हाजीपुर मंडल कारा म...