नई दिल्ली, अगस्त 17 -- यूपी में सपा लगातार चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट से उसके वोटरों का नाम काटने का आरोप लगाती रही है। अब भाजपा नेता और योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने भी सपा जैसा आरोप चुनाव आयोग पर लगा दिया है। असीम अरुण ने अखिलेश यादव की तरह लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का आरोप तो लगाया ही साथ ही चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात भी कह दी। यूपी में पहली बार किसी सत्तापक्ष के नेता वह भी योगी सरकार में मंत्री के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला उठाने का वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया। अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से पूछ लिया कि भाजपा के इन विधायक और उप्र के मंत्री जी का एफ़िडेविट चुनाव आयोग पहुंच गया क्या? यह भी पूछा कि चुनाव आयोग इनके ख़िलाफ क्या करेगा, इसका शपथपत्र न सही तो श्वेतपत्र दे।...