नई दिल्ली, मई 17 -- IPL 2025 Points Table Updated Team Rankings: आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट का बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मौसम विलेन बन गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस तक नहीं हो पाया। दोनों टीमों को आपस में एक-एक अंक बांटना पड़ा। बारिश के कारण ना सिर्फ मैच रद्द हुआ बल्कि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की नैया भी डूब गई। दरअसल, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। कोलकाता मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है। कोलकाता से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), राजस्थान रॉयल्स(आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का पत्ता कटा। केकेआर 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। उसने पांच जीत दर्ज की। केकेआर के दो मैच बार...