लखनऊ, जनवरी 31 -- यूपी देश का सर्वाधिक एक्सप्रेसवे युक्त जिलों वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। राज्य में पांच चालू एक्सप्रेसवे 27 जिलों से होकर गुजर रहे हैं और 29 जिले निर्माणाधीन व निकट भविष्य में बनने वाले एक्सप्रेसवे के दायरे में आने जा रहे हैं। इस तरह आने वाले वक्त में 75 जिलों वाले यूपी के 56 जिलों से विभिन्न एक्सप्रेसवे गुजरेंगे। यूपी में यात्रा को और रफ्तार मिलेगी। इसके साथ सफर आसान होगा। देश का एक्सप्रेसवे प्रदेश बन चुके यूपी में इस साल दो नए एक्सप्रेसवे का ऐलान हाल में योगी सरकार ने किया है। इस तरह कुल सात नए एक्सप्रेसवे को सरकार ने स्वीकार करते हुए इसके निर्माण का ऐलान किया है और इनके लिए फंड की व्यवस्था भी की जा रही है। गंगा एक्सप्रेसवे अगले कुछ ही महीनों में बन कर तैयार हो जाएगा। इस तरह 13 एक्सप्रेसवे राज्य के हर हिस्से को राज...