लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश में अब गोकशी नहीं बल्कि गौ माता अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम कर रही है। निराश्रित गोवंश संरक्षण नीति लागू होने से काफी लाभ हुआ है। प्रदेश में 7717 गोवा श्रेया स्थल है जिसमें 12.52 लाख गोवंश संरक्षित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से गोवन संरक्षण के साथ-साथ गौ माता किसानों की समृद्धि की राह खोल रही हैं। वर्ष 2017 से पहले गोवंश संरक्षण को लेकर कोई नीति नहीं थी। योगी सरकार ने गौ संवर्धन योजना और नंदिनी कृषि योजना लागू कर गौ पालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रयास शुरू किया गया। बीते साल 3.08 लाख कृत्रिम गर्भाधान निशुल्क कराया गया। स्वदेशी नस्लों जैसे साहिवाल और गीर इत्यादि के पालन प्रोत्साहन दिया गया। डीबीटी के माध्यम से 6500 गौपालकों को डीबीटी के माध्यम से अनुदान व...