महराजगंज, जुलाई 17 -- यूपी के महाराजगंज में गुरुवार को बुलडोजर गरजा। इस दौरान नौ घरों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र अमरूतिया खास में हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसील प्रशासन भारी पुलिस फोर्स के साथ घरों को ध्वस्त करने पहुंचा तो चीख-पुकार मच गई। लेकिन किसी की नहीं सुनी गई। एक-एक कर नौ घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इस कार्रवाई में कई महिलाएं व परिवार बेघर हो गए। प्रभावित लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि मकानों को तोड़ने से पहले नोटिस नहीं दी गई। ग्रामीणों ने कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि दस घरों के खिलाफ कार्रवाई होनी थी, लेकिन नौ घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया है। अमरूतिया खास में रास्ते की भूमि पर मकान बनाने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था। बेदखली के आदेश का प्रभावी पालन नहीं होने पर हाईकोर...