संवाददाता, सितम्बर 10 -- बाराबंकी की श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लॉ फेकेल्टी की मान्यता को लेकर खड़े हुए विवाद और उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलित कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना ने उत्तर प्रदेश के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को लेकर सरकार को अलर्ट मोड में ला दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब प्रदेश के हर जिले में हर प्राइवेट यूनिवर्सिटी, कॉलेज और शिक्षण संस्थान की जांच शुरू हुई है। इस बीच गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के बेलाकांटा स्थित सिशोदिया नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज अचानक से चर्चा में आ गया है। यहां के निदेशक अशोक कुमार सिंह और परिषद अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार शुक्ल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। छात्रों की तहरीर पर पिपराइच पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि कॉलेज से ...