बिजनौर, फरवरी 28 -- सीएचओ व एएनएम के जब चाहे जहां मर्जी तबादले अब यूं ही नहीं हो सकेंगे। कमिश्नर मुरादाबाद मंडल आंजनेय कुमार सिंह ने गुरुवार को मंडलीय अफसरों की मीटिंग में इस पर रोष जताते हुए निर्देश दिए। गौरतलब है, कि कभी उचित कारणों से तो कभी बिना कारणों के भी सिफारिशों के चलते विभिन्न पीएचसी-सीएचसी से एएनएम अथवा हैल्थ एंड वेलनेस सेंटरों से सीएचओ के तबादले होने के मामले प्रकाश में आते रहे हैं। गुरुवार को मंडलीय प्रशासनिक अफसरों की मुरादाबाद में मीटिंग लेते हुए कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने इस पर रोष जताते हुए अनावश्यक तबादले न किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया, कि इन तबादलों से पीएचसी-सीएचसी व सेंटरों के कार्य ही प्रभावित नहीं होते, अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। मीटिंग में अन्य अफसरों के साथ हिस्सा लेक...