बुलंदशहर, जून 6 -- जिले में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। यह प्रशिक्षण भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्था 'नीलिट' द्वारा संचालित किया जाएगा। इच्छुक युवा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। युवाओं को सभी जरूरी दस्तावेज और नोटरी शपथ-पत्र की हार्ड कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी। यह कार्यालय विकास भवन के परिसर में स्थित है। प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि विभाग द्वारा सभी आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन रिपोर्ट को डिजिटल हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...