जमशेदपुर, जुलाई 15 -- जमशेदपुर।अब वह दिन दूर नहीं जब ह्यूमेनॉइड रोबोट को युद्ध में उतारा जाए। ये रोबोट बिल्कुल मानव की तरह ह्यूमन मोशन टेक्नोलॉजी से लैस होंगे, जिससे वे किसी मानव सैनिक की ही तरह युद्ध में कुशलता से दुश्मनों से लोहा ले सकेंगे। सोमवार केके एनआईटी जमशेदपुर में ह्यूमेनॉइड रोबोट के इस भविष्य की झलक दिखी। दरअसल, एनआईटी जमशेदपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में डॉ. आयुष कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को 'डिज़ाइन ऑफ़ आईओटी -बेस्ड ह्यूमनॉइड रोबोट यूजिंग रियल टाइम ह्यूमन मोशन विषय पर किए गए अपने पीएचडी शोध को संस्थान में आयोजित डिफेन्स सेमिनार में सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया। यह शोध चार वर्षों के कठोर अनुसंधान का परिणाम है, जिसमें मानव गति को समझकर रोबोट को वास्तविक समय में नियंत्रित किया गया।इस शोध में आईएमयू सेंसर ...