नोएडा, मार्च 28 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने शहर में सभी प्रकार की संपत्तियों की आवंटन दरों में 10 से लेकर 62 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी। शुक्रवार की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव के पारित होने से यमुना सिटी में फ्लैट और मकान खरीदने के साथ उद्योग लगाना महंगा हो जाएगा। नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी की वजह से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं। हालांकि, अब तक बाजार दर के मुकाबले प्राधिकरण की आवंटन दर काफी कम थीं। चूंकि एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों का मुआवजा 38 प्रतिशत तक बढ़ दिया गया है, ऐसे में जमीन की कीमतें संतुलित करने के लिए प्राधिकरण ने दिसंबर से ही आवंटन दर में वृद्धि करने की तैयारी कर ली थी। शुक्रवार को प्राधिकरण की 84वीं ब...