भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सफाई व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। जल्द ही शहर की संकरी गलियों और मोहल्लों के मुहाने पर कुदाल और डलिया से कचरा उठाने की पुरानी परंपरा खत्म हो जाएगी। इसकी जगह अब अत्याधुनिक रोबो वाहन कमान संभालेंगे। नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए नए संसाधनों की खरीद और योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। हर वार्ड को मिलेगी अपनी रोबो जेसीबी नगर निगम की योजना के अनुसार अब कचरे के उठाव के लिए मानव श्रम (मैनुअल लेबर) पर निर्भरता कम की जाएगी। सभी 51 वार्ड में एक-एक छोटा रोबो जेसीबी वाहन मुहैया कराया जाएगा। ये छोटे रोबो वाहन वार्डों के अंदर स्थित डंपिंग पॉइंट्स से कचरा उठाने में सक्षम होंगे, जिससे गंदगी के खुले में पड़े रहने की समस्या समाप...