रामपुर, नवम्बर 27 -- पुलिस की बीट व्यवस्था अब और मजबूत होने वाली है। इसके लिए बीट बुक को डिजिटल किया जा रहा है। इससे पुलिस अधिकारी भी बीट आरक्षी को तलब किए बिना कंप्यूटर या मोबाइल पर एक क्लिक करके उसकी बीट बुक चेक कर सकेंगे। इस व्यवस्था से बीट बुक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी नजर आएगी। इस बीट बुक को सी-प्लान ऐप से भी जोड़ा जाएगा ताकि उससे भी मदद ली जा सके। जिले में 18 थाने और 51 पुलिस चौकी है। इन थानों और चौकियों को बीट के हिसाब से बांटा जाता है। जिससे हर क्षेत्र के लिए एक पुलिस कर्मी जिम्मेदारी उठा सके। इन बीटों पर उपनिरीक्षक के साथ ही महिला सिपाही और पुरूष सिपाही की तैनाती होती है। वर्षों से बीट व्यवस्था लागू है। इस बीट के प्रभारी को अपने क्षेत्रकी पूरी जिम्मेदारी रखनी होती है। आए दिन इसको लेकर अधिकारियों को अपने पास बुलाकर बीट के संबंध मे...