बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- अब मोबाइल ऐप से होंगे बाल संसद के चुनाव थरथरी के शिक्षकों को मिली खास ट्रेनिंग स्कूलों में होगा असली चुनाव जैसा माहौल थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के सरकारी स्कूलों में अब बाल संसद और मीना मंच के चुनाव पारंपरिक कागजी प्रक्रिया से नहीं, बल्कि मोबाइल और टैबलेट पर ईवीएम ऐप के जरिए होंगे। इस नई डिजिटल चुनाव प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ताकि, बच्चों के चुनाव अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और रोचक बन सकें। शिक्षकों ने सीखा नामांकन से परिणाम तक का तरीका: प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित इस प्रशिक्षण का संचालन पिरामल फाउंडेशन के ईश्वर पाल ने किया। उन्होंने शिक्षकों को समझाया कि इस ऐप के माध्यम से चुनाव कराने के लिए मतदाता सूची कैसे तैयार करनी है, उम्मीदवारों का नामांकन कैसे...