नई दिल्ली, मई 31 -- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को भाजपा पर एक नई स्कीम 'वन नेशन वन हसबैंड' लाने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत भाजपा के कार्यकर्ता मोदी जी के नाम का सिंदूर घर-घर लेकर जाएंगे और पार्टी का प्रचार करेंगे। सिंह ने इसे वोट के लिए भाजपा की घटिया राजनीति बताया और कहा कि भारत में महिलायें अपने पति की लंबी उम्र के लिए अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। संजय सिंह ने यह आरोप हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से लगाया है, जिसका खंडन खुद भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि मोदी 3.0 सरकार की पहली वर्षगांठ पर भाजपा 9 जून से घर-घर सिंदूर पहुंचाएगी। हालांकि शनिवार को उसी मीडिया हाउस ने भी अपनी इस खबर को गलत बताते हुए इसका खंडन कर दिया। सोशल ...