हल्द्वानी, जून 27 -- रुचि राठौर, हल्द्वानी। कई साल से दिमाग में डाकिया की वही पुरानी छवि बनी हुई है। सिर पर टोपी, कंधे पर झोला और साइकिल पर आती उम्मीदों की डाक। मगर अब भारतीय डाक विभाग इस छवि को बदलने जा रहा है। हल्द्वानी में 30 जून से शुरू होने जा रही इंटीग्रेटेड डिलीवरी सेंटर सेवा के साथ डाकियों को नई पहचान मिलने जा रही है। अब वे झोले और साइकिल की जगह आधुनिक टू-व्हीलर वाहन से लोगों तक उनकी जरूरी डाक, रजिस्ट्री और पार्सल पहुंचाएंगे। यह सेवा कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर में एक साथ शुरू हो रही है, जो प्रदेशभर में प्रस्तावित 20 इंटीग्रेटेड सेंटरों की योजना का हिस्सा है। इन सेंटरों का उद्देश्य 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी डाकघरों को एक मुख्य केंद्र से जोड़ना है। हल्द्वानी प्रधान डाकघर से रानीबाग, लामाचौड़, दमुवाढूंग...