भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल परिसर स्थित मॉडल हॉस्पिटल में संचालित ओपीडी के दवा काउंटर के बाहर शेड का निर्माण शुरू हो गया। बुधवार को शेड लगाने के लिए लोहे का स्ट्रक्चर खड़ा किया जा चुका था। सदर अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार तक स्ट्रक्चर के ऊपर शेड लगा दिया जाएगा। इसके लगने के बाद मरीजों को कड़ी धूप व बारिश से बचाव हो सकेगा। इसके बाद यहां पर पंखा भी लगाया जाएगा। ताकि मरीजों को इस गर्मी से राहत मिल सके। वहीं ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर लगे शेड में पंखे लगवा दिये गये हैं। यहां पर मरीजों को गर्मी से अब राहत मिलने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...