खगडि़या, मार्च 2 -- खगड़िया । निज प्रतिनिधि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत निबंधन कराने वाले छात्रों को ही अब मैट्रिक व इंटर का प्रमाण पत्र मिलेगा। श्रम संसाधन विभाग के पत्र के आलोक में डीएम अमित कुमार पांडेय ने जिले के सभी हाई स्कूल व इंटर कॉलेज को आदेश जारी किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अब वार्षिक परीक्षा 2025 के वैसे सफल मैट्रिक व इंटर छात्र बिना निबंधन के अपने-अपने प्रमाण पत्र नहीं ले सकेंगे। गौरतलब है कि सरकार की तरफ से बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए यह पहल की गई है। बच्चे पढ़ाई के साथ- साथ कंप्यूटर शिक्षा भी ले सकेंगे। इसको लेकर डीएम के द्वारा सभी प्राचार्य को पत्र के माध्यम से निर्देश भेजा गया है। निर्देश के अनुसार कुशल युवा कार्यक्रम में जुड़ने के लिए छात्रों के आध...