प्रयागराज, फरवरी 12 -- सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को प्रचारित प्रसारित करने वाले कुछ लोग अब अफवाह फैला रहे हैं कि महाकुम्भ 2025 भीड़ को देखते हुए पांच मार्च तक बढ़ा दिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए आदेश दिया है। इसे कुछ साधु-संतों ने भी अपने बयान में शामिल कर लिया है। कुछेक जगह साधु-संत यह बयान देते हुए देखे जा रहे हैं कि महाकुम्भ को प्रदेश सरकार ने पांच मार्च तक बढ़ा दिया है। ऐसे में लोग स्नान के लिए आराम से आ सकते हैं। हालांकि इस बारे में डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद का कहना है कि यह महज अफवाह है। प्रदेश सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है और न ही किसी संत ने उनके सामने बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा सभी एजेंसियों से जो अनुबंध हुआ है वो मेला अवधि तक का हुआ है। यह अवधि 26 फरवरी को पूरी ह...