मुजफ्फर नगर, मई 6 -- मुजफ्फरनगर के बाद वसुंधारा स्मार्ट सिटी का निर्माण मेरठ भी शुरू हो गया है। गत दिवस रविवार को दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल के पास पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने वसुंधरा स्मार्ट कालोनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वसुंधरा सिटी एनसीआर की पहचान बनेगी। डा. संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर में जिस तरह से वसुंधरा हाउसिंग परियोजना में कमाल कर दिखाया है , ठीक उसी तरह मेरठ में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कह कि वसुंधरा स्मार्ट सिटी सिर्फ एक हाउसिंग प्रोजेक्ट नहीं बल्कि मेरठ के भविष्य की नींव है। ऐसे स्मार्ट प्रोजेक्ट खुद को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे उप्र के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि इस प्रकार की परियोजनाए...