झांसी, नवम्बर 19 -- अब मेडिकल के बाल रोग विभाग के वार्ड में ही बच्चों की ईको जांच होगी। बुधवार से इस प्रक्रिया को मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में लागू कर दिया गया है। वहीं जिला अस्पताल में अब नई मशीन के लिए तैयारी जोरों पर है। यहां पर मशीन खराब होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आया है। एसआईसी डॉ. प्रमोद कटियार ने फार्मासिस्ट विनय गुप्ता को ईसीजी मशीन खराब होने की जानकारी से अवगत न कराने का नोटिस थमाकर जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चीफ फार्मासिस्ट ओपी चौधरी को इमरजेंसी का प्रभारी बना दिया है। डॉ. प्रमोद कटियार ने बताया कि फिलहाल ईसीजी मशीन सही कराकर जांच शुरू करवा दी है। दो नई मशीन खरीदने का ऑर्डर कर दिया है, जिसकी आपूर्ति दो-तीन दिन में हो जाएगी।उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्...