कौशाम्बी, दिसम्बर 17 -- थाना पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर आम फरियादियों को अपनी पीड़ा लेकर अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। एसपी ने खुद ही थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों की ऑनलाइन सुनवाई शुरू कर दी है। उनका मानना है कि इस व्यवस्था से पीड़ितों को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से रोजाना दर्जनों फरियादी अपनी शिकायतें लेकर एसपी कार्यालय पहुंच रहे थे। उनका कहना होता था कि स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए, जिला मुख्यालय आना पड़ा। कई बार महेवाघाट या पइंसा क्षेत्रों से फरियादियों को मुख्यालय तक आना पड़ा तो यहां तक की दूरी उनके लिए लगभग 20 किमी हो जाती थी। समस्या को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने अच्छी पहल की है। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों और थानेदारों को निर्देश दिया है ...