हमीरपुर, दिसम्बर 30 -- भरुआ सुमेरपुर। पंचायतों की अपनी आप सशक्त स्थानीय शासन की नींव के तहत ब्लाक सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के सभी प्रधानों के साथ पंचायत सहायकों ने प्रतिभाग किया। पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में डीपीआरसी की सीनियर फैकल्टी मैनेजर प्राची गुप्ता ने ग्राम पंचायतों को अपनी आमदनी (ओएसआर) बढ़ाने का प्रशिक्षण प्रदान करके उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षणदाता राम अवतार नामदेव, श्याम जी मिश्रा, पूजा अरजरिया, इरफान खान आदि ने बताया कि पंचायते धारा 33, 34, 37, 38, 40, 41, 99 आदि का उपयोग करके अपनी आय बढ़ाकर पंचायतों का विकास करा सकती हैं। इन धाराओं के अलावा आधा दर्जन धारायें और हैं जिनसे आमदनी के स्रोत बनाए जा सकते हैं। प्रशिक्षण में ग्र...