भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब मुंगेर रेलवे स्टेशन पर दो शिफ्टों में आरक्षित रेलवे टिकट मिलेगा। पहली शिफ्ट सुबह 8 से 2 बजे तक इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 04:15 से रात 10 बजे तक होगा। सोमवार को डीआरएम ने यह आदेश दिया है। सोमवार से ही दोनों शिफ्टों में आरक्षित टिकट काउंटर पर मिलने का काम शुरू हो गया है। इस निर्णय से स्थानीय यात्रियों में हर्ष का माहौल है। दोनों शिफ्टों में रेलवे टिकट की मांग पिछले कई सालों से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधि कर रहे थे। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि एक पाली में आरक्षित रेलवे टिकट मिलने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही थीं। इस वजह से यह निर्णय लिया गया कि अब दो शिफ्टों में आरक्षित टिकट काउंटर खोले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...