बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- बुलंदशहर, संवाददाता। अब मीटर खराब होने या नए बिजली कनेक्शन जारी करने पर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएंगे। पॉवर कॉरपोरेशन ने पुराने मॉडल के मीटरों की खरीद पर रोक लगा दी है। प्रबंध निदेशक ने बुलंदशहर समेत 14 जनपदों के अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत शहर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पहले ही तेज़ी से किया जा चुका है, जबकि ग्रामीण इलाकों में तैयारी अंतिम चरण में है। अधिकारियों को खराब मीटर बदलते समय या नए कनेक्शन पर किसी भी स्थिति में पुराने मीटर न लगाने के निर्देश दिए गए हैं। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से रीयल-टाइम रीडिंग, बिलिंग में पारदर्शिता और बिजली चोरी पर नियंत्रण की उम्मीद है। साथ ही उपभोक्ताओं को मोबाइल ऐप के जरिए खपत की जानकारी म...