पटना, जून 10 -- बिहार के लोगों को अब जल्द डिजिटल जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलेगा। जिसके लिए नई नियमावली बनाई जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में नई पॉलिसी पर मुहर लग गई। नीतीश सरकार ने 'बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियमावली, 2025' को लागू करने का बड़ा फैसला लिया है। यह संशोधन वर्ष 1999 में लागू पुराने नियमों को पूरी तरह बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। नई नियमावली प्रक्रिया को आसान, तेज और डिजिटल बनाएगी। जिसके तहत राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर तमाम डाटा बेस तैयार करने के साथ-साथ किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख और स्थान को साबित करने, किसी शैक्षणिक संस्थान में दाखिला लेने, लाइसेंस जारी करने, मतदाता सूची तैयार करने, पासपोर्ट जारी करने जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन कार्य का सरलीकरण डिजिटाइजेशन कर कंप्यूटरीकृत व्यवस...