नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- कश्मीर के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन बीच शुरू की गई कार्गो ट्रेन मंगलवार को पहली बार सेब लेकर दिल्ली पहुंचीं। संयुक्त पार्सल उत्पाद रैपिड कार्गो ट्रेन (जेपीपी-आरसीएस) ने कश्मीरी सेबों को 23 घंटे के रिकॉर्ड समय में दिल्ली पहुंचाया है। इससे ताजे सेब लोगों को मिल सकेंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कार्गो ट्रेन को बडगाम से सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। मंगलवार सुबह 4:50 बजे ट्रेन आदर्श नगर स्टेशन पहुंची। यहां से कारोबारी सेब को ट्रकों में भरकर मंडी ले गए। रेलवे के मुताबिक, आठ रैक वाली इस पार्सल वैन के प्रत्येक रैक में करीब 23 टन माल रखने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि पहले दिन आठ कोच की ट्रेन को चलाया गया है। आने वाले दिनों में व्यापारियों की ओर से मांग बढ़ने पर पार्सल कोच की संख्या में वृद्धि...