कटिहार, दिसम्बर 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार के स्कूलों में अब उपस्थिति बनाने का तरीका पूरी तरह बदलने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों, कर्मियों और विद्यार्थियों को मुस्कुराकर और पलक झपकाकर ही हाजिरी बनानी होगी। जिले के लगभग चार हजार टैब स्कूलों को उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें फेस रिकग्निशन आधारित उपस्थिति प्रणाली होगी। मंगलवार एवं बुधवार को हेडमास्टरों और शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर इसके नियमों और तकनीकी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। यह प्रणाली 1 जनवरी से औपचारिक रूप से लागू हो जाएगी। ट्रेनिंग में बताया गया कि अगर शिक्षक या विद्यार्थी रोशनी की दिशा में नहीं खड़े होंगे, मास्क या टोपी पहने होंगे, या कैमरे की ओर सीधा नहीं देख रहे होंगे, तो उनकी हाजिरी दर्ज नहीं होगी। साथ ही एक साथ खड़े कई शिक्षकों में से किसी भी चेहरे की ...