भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिस जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 10 साल में से करीब छह साल तक कोई उपाधीक्षक नहीं था, वहां अब एक नहीं बल्कि दो उपाधीक्षक होंगे। इसको लेकर शासन स्तर से दोनों उपाधीक्षक के नामों की घोषणा कर भी कर दी गई है। गौरतलब है कि साल 2015 से लेकर साल 2018 तक और साल 2020 से 2023 तक मायागंज अस्पताल के उपाधीक्षक का पद रिक्त रहा। लेकिन बीते दो साल से लगातार उपाधीक्षक का पद स्थानीय स्तर से भरा जा रहा है। लेकिन इस बार उपाधीक्षक के लिए ऐसा घमासान मचा कि पटना ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और मायागंज अस्पताल के उपाधीक्षक के रूप में डॉ. रेखा झा व डॉ. अजय कुमार सिंह के नाम की घोषणा स्वास्थ्य विभाग बिहार की विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी ने मंगलवार को कर दी। जारी आदेश में कहा गया है कि मायागंज अस्पताल...