नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारत की सबसे पॉपुलर बजट MPVs में से एक रेनो ट्राइबर (Renault Triber) अब और भी किफायती हो गई है। GST 2.0 लागू होने के बाद कंपनी ने इसके दाम घटा दिए हैं। सबसे बड़ा डिस्काउंट इनोशन AMT डुअल टोन (Emotion AMT Dual Tone) वैरिएंट पर मिला है, जिसकी कीमत करीब 80,195 रुपये तक कम हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फौलाद सा मजबूत हो गया मारुति का लोहा, अब इस कार को भी 5-स्टार रेटिंग मिलीनई कीमतें और डिस्काउंट रेनो ट्राइबर के सभी वैरिएंट्स पर अब नए प्राइस लागू हो गए हैं। खासकर टॉप-एंड वैरिएंट में सबसे ज्यादा कटौती देखने को मिली है। इससे यह MPV उन खरीदारों के लिए और भी वैल्यू-फॉर-मनी साबित हो रही है, जो फैमिली कार लेना चाहते हैं।जुलाई 2025 फेसलिफ्ट अपडेट 23 जुलाई 2025 को लॉन्च हुए ट्राइबर फेसलिफ्ट...