हजारीबाग, मई 3 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता किताबें पढ़ने और पढ़ाने के शौकीनों के डाक विभाग ज्ञान पोस्ट सेवा की शुरुआत की है। इसके माध्यम से सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलीवरी अब बहुत ही कम शुल्क में कर पाएगा। इसमें न्यूनतम 20 और अधिकतम 100 रुपए तक खर्च होंगे। ऑनलाइन किताबें मंगानेवाले विद्यार्थियों को डाक विभाग ने बड़ी राहत दी है। विभाग ने ज्ञान पोस्ट के नाम से एक नई पार्सल सेवा शुरू की है। हजारीबाग में गुरुवार से इसकी औपचारिक शुरुआत शुक्रवार से प्रधान डाकघर से की गई। शनिवार से सेवा का लाभ जिले के सभी डाकघरों पर मिलने लगा। डाक प्रमंडल के सहायक डाक अधीक्षक ब्रजेश कुमार बताया कि ज्ञान पोस्ट विभाग की एक विशिष्ट पार्सल सेवा है। यह स्पीड पोस्ट की तरह ही काम करेगा। सामान्य पार्सल बुक कराने की अपेक्षा इससे किताबों को मंगा...